कैबिनेट बैठक : महतारी वंदन योजना, 500 में सिलेंडर समेत आज कई बड़े फैसले संभव..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर

चुनावी संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में किए गए वादों के क्रियान्वयन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर तीन बजे से मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित कैबिनेट हॉल में आयोजित की गई है। मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है। 


उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएससी घोटाले की जांच सहित राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने के लिए अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी बैठक में निर्णय हो सकता है। इस योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को सालाना 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने के संबंध में भी चर्चा हो सकती है। बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

Comments