अगर आप भी रूखी सूखी स्किन से हैं परेशान... तो ट्राई कीजिए बेसन से बने यह तीन पेसपैक जो आपको डलनेस और ड्राइनेस दोनो से छुटकारा दिलाएंगे..

लाइफस्टाइलडेस्क : Health Tips 

बेसन का इस्तेमाल हम सबने पकौड़े, कढ़ी और हलवा बनाने के लिए तो किया ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन को स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जी हां, बेसन हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बेसन पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसलिए आप इसे अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन स्किन के एक्ने, दाग-धब्बे, झाइयां और ब्लैकहेड्स को दूर करने में काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा, बेसन का इस्तेमाल करके आप ड्राई स्किन की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन का प्रयोग कैसे करें? अगर आप चेहरे का रूखापन दूर करना चाहते हैं तो बेसन का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। 


यहां हम आज आपको स्किन ड्राइनेस एंड डलनेस भगाने के लिए बेसन का फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -  


ड्राई स्किन के लिए बेसन के 3 फेस पैक-


1. बेसन और दही का फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए बेसन और दही फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन लें। अब इसमें एक चम्मच दही डालें। आप चाहें तो इसमें चुटकीभर हल्दी भी मिला सकते हैं। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें। फिर आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। बेसन और दही का फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और नमी को लॉक करता है।  

2. बेसन और मलाई का फेस पैक

बेसन और मलाई का फेस पैक ड्राई स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन लें। इसमें एक चम्मच मलाई, चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं। बेसन और मलाई का कॉम्बिनेशन ड्राई स्किन के लिए बेस्ट होता है। मलाई में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। इस फेस मास्क के प्रयोग से त्वचा खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बनती है।

3. बेसन और केले का फेस पैक

अगर आपका स्किन टाइप ड्राई है, तो आप बेसन और केले से तैयार फेस पैक अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में दो चम्मच बेसन लें। इसमें एक पके केले को अच्छी तरह से मैश करके डालें। आप इसमें थोड़ा सा गुलाब जल या कच्चा दूध भी मिला सकते हैं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इसे हफ्ते में एक या दो बार अप्लाई करें। केला ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है और त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन मुलायम और खूबसूरत बनेगी।

Comments