नई टेक्नोलॉजी : अब आपके मोबाइल में कॉल आने पर दिखेगी फोन करने वाले की फोटो.. सरकार ला रही नया नियम..

साभार : सोशल मीडिया
नई दिल्ली।

दूरसंचार विभाग यानी डीओटी ने एक नया फीचर कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन जारी किया है, जिससे अब कॉल करने पर फोन पर कॉल करने वाले व्यक्ति की फोटो भी आएगी। इससे फर्जी और परेशान करने वाले लोगों की पहचान हो सकेगी। अगर आप किसी को फोन पर कॉल करके परेशान करते हैं, तो आपको आसानी से पहचाना जा सकेगा। अगर कोई आपके खिलाफ शिकायत करता हैं, तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। डीओटी की ओर से कॉलर आईडी फीचर दिया गया है।


फिलहाल फीचर को कॉमर्शियल यूजर को दिया गया है। आम यूजर्स के लिए कॉल आईडी फीचर को कुछ माह बाद उपलब्द होगा। कॉलर नेम का पता ट्रूकॉलर ऐप से भी मिलता है। हालांकि इसकी सत्यता पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है। जबकि सीएनएपी में आपका नंबर पूरी तरह से वेरिफाई होता है।

Comments