CG में अब और शीघ्र प्राप्त होगी डाक.. राष्ट्रीय छँटाई केंद्र बिलासपुर का हुआ उद्घाटन..

बिलासपुर/-

राष्ट्रीय छँटाई केंद्र बिलासपुर का उद्घाटन आज 23 दिसंबर को दिनेश कुमार मिस्त्री, निदेशक डाक सेवाएं रायपुर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में श्री आलोक गोमास्ता, सहायक निदेशक (डाक) , सरजीत सरकार अधीक्षक, रेल डाक सेवा रायपुर, विनय कुमार अधीक्षक, डाकघर बिलासपुर एवं रेल डाक सेवा बिलासपुर के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

इस दौरान निदेशक महोदय ने बताया कि बिलासपुर में राष्ट्रीय छँटाई केंद्र के आरंभ हो जाने से अब आम जनता की डाक और तीव्र गति से अपने गंतव्य तक पँहुच पाएगी व भारत भर की समस्त डाक बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग आदि नागरिकों को शीघ्र प्राप्त हो जावेगी, इससे डाक के आदान – प्रदान के ट्रांजिट समय में कमी आवेगी ।

Comments