महतारी वंदन योजना से जुड़ी काम की खबर : घर बैठे चंद मिनटों में कैसे भरे फॉर्म.. कौन-कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश भर में महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन के लिए निगम के सभी जोन दफ्तरों और आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑफलाइन आवेदनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते महिलाओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है । 


महतारी वंदन योजना को लेकर जारी हुए नियमों के अनुसार आवेदन जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प दिए गए हैं। ज्यादातर लोग ऑफलाइन आवेदन जमा करने निगम के जोन दफ्तरों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंच रहे हैं। निगम अफसरों का कहना है कि जो ऑफलाइन आवेदन आ रहे हैं, उन्हें भी ऑनलाइन सिस्टम में अपलोड करना ही पड़ेगा। हालांकि कोई भी व्यक्ति खुद ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है। राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www. mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप जारी किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया

वेबसाइट खोलने पर लेफ्ट साइड में हितग्राही लॉगिन आएगा। इसमें क्लिक करते ही आवश्यक दिशा- निर्देश आएगा। सहमति पर क्लिक करने के बाद महतारी वंदन योजना लाभार्थी लॉगिन आएगा। यहां संबंधित महिला का मोबाइल नंबर अपलोड करना होगा। इसके नीचे कैप्चा भरना होगा। इसके बाद मोबाइल पर स्क्रीन पर ओटीपी भेजें नजर आएगा, इसे क्लिक करते ही मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा। ओटीपी नंबर अपलोड ही आवेदन का फार्म खुल जाएगा। फार्म में आवेदक महिला का नाम, पति का नाम, आधार नंबर, पति का आधार नंबर, पेन कार्ड, शहरी या ग्रामीण, संबंधित वार्ड या ग्राम पंचायत, नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र का नाम, बैंक खाता नंबर, आईएसएफसी कोड, भरा जाएगा। इसके बाद पूछा जाएगा कि आप टैक्स पेयर हो या नहीं, पति करदाता हैं या नहीं, पति-पत्नी दोनों में कोई सरकारी नौकरी में है या नहीं, दोनों में किसी पेंशन मिल रही है या नहीं, अन्य कोई शासन की योजना के तहत हितग्राही है या नहीं इत्यादि।

कौन-कौन से दस्तावेज करने पड़ेंगे अपलोड

* आवेदक महिला का फोटो
* पति-पत्नी का आधार 
* पैन कार्ड, 
* बैंक पासबुक 
* मतदाता परिचय पत्र

Comments