बंगलूरू।
धोती पहने किसान को मॉल के अंदर प्रवेश न देने के मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने संबंधित मॉल को सात दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस घटना की राज्य विधानसभा में सभी दलों के सदस्यों ने कड़ी निंदा की। सरकार ने किसान के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष यू टी खादर ने मुद्दे को उठाया और सरकार से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा, मैंने मीडिया में देखा कि बंगलूरू में पढ़ रहा ग्रामीण क्षेत्र का एक युवक अपने पिता को कर्नाटक की पारंपरिक पोशाक पंचे पहनाकर मॉल ले गया। इस पोशाक की वजह से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। यह बेहद निंदनीय है और सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जो सारे मॉल के लिए एक सबक बने। जीटीवर्ल्ड ने नहीं जाने दिया पंचे में अंदर घटना मंगलवार को तब सामने आई जब हावेरी जिले के फकीरप्पा अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिल्म देखने जीटीवर्ल्ड मॉल गए थे। फकीरप्पा ने सफेद शर्ट और 'पंचे' (धोती) पहनी थी। मॉल के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें 'पंचे' में अंदर जाने की मंजूरी नहीं दी और उनसे पतलून पहनकर आने को कहा था।
धोती पहने किसान को मॉल में नहीं दी एंट्री... कर्नाटक सरकार ने संबंधित मॉल को 7 दिन बंदी की दी सजा..

Comments