CG Breaking : तेजी से फैल रहा कोरोना का ओमिकाॅन वेरिएंट.. किडनी, हार्ट, शुगर व बीपी वालों के लिए और ज्यादा खतरनाक...

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर. 

कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट इन दिनों छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है. इसकी पुष्टि एक जुलाई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एडवॉस्ड वीआरडी लैब में हुए जीनोम सिक्वेंसिंग में हो गई. इस जांच के लिए एम्स को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आईएनएसएसीओजी ने 17 जून को छत्तीसगढ़ के लिए नोडल लैब नियुक्त किया है. इसके बाद 19 जून से यहां कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट में से ही राज्य के 9 वायरोलॉजी लैब से सैम्पल भेजे गये. इसमें अब तक भेजे गये 109 सैम्पल में से 50 की जांच हुई, जिसमें 42 में ओमिक्रॉन वरिएंट की पुष्टि हो गई. एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने कहा कि हम अपने लैब को अभी उन्नत आधुनिक उपकरणों की मदद से और भी एडवॉस करने जा रहे हैं. इससे अन्य संक्रामक बीमारियों के वायरस को पकड़ने में मदद मिलेगी. 

एम्स में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) पैनल के विशेषज्ञ डॉ. अतुल जिंदल ने कहा कि ओमिक्रॉन घातक नहीं, लेकिन इसके संक्रमण की रफ्तार अधिक है. इतना ही नहीं यह 50 साल से अधिक उम्र के ऐसे मरीज जिन्हें ब्लडप्रेशर, हार्ट, किडनी, शुगर और मोटापा हो उनके लिए खतरनाक बन सकता है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के प्रभाव को वैक्सीनेशन ने भी कम कर दिया. इसके बावजूद हमें सावधानी बरतनी होगी.

Comments