रायपुर।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने 21 जुलाई को आयोजित सीजीटीईटी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 8 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा जाएगा। अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं। परीक्षार्थियों को लगभग एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा। परीक्षा केन्द्र में मूल फोटो आईडी के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। बिना मूल फोटो आईडी के प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को मूल फोटो आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मान्य होगी।
CG टेट 21 जुलाई को : ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र.. इन दस्तावेजों के बिना नहीं दिया जाएगा परीक्षा केंद्रों में प्रवेश..

Comments