बिलासपुर/-
पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र जनवरी से दिसम्बर 2024 के लिए जारी अधिसूचना में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 मध्य रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। जिसके तहत प्रवेश लेने के लिए केवल तीन दिन का समय ही शेष है। जो छात्र किसी कारण आवेदन नहीं कर पाएं हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
प्रवेश केवल ऑनलाइन ही होगा। प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन ही सीधे विश्वविद्यालय के खाते में जमा कराना होगा। ऑनलाइन फॉर्म जमा करते समय 10 वीं एवं अंतिम शैक्षणिक योग्यता, पात्रता प्रमाण-पत्र, प्रवजन प्रमाण-पत्र, चालान प्रति, पासपोर्ट साइज कलर फोटो एवं हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी की जरूरत होगी। फार्म भरते समय हिंदी में अपना नाम, पिता/पति का नाम एवं माता का नाम स्पष्ट भरें तथा सुनिश्चित करे कि नाम हिंदी में ही हो इसी के आधार पर प्रमाण-पत्र जारी किए जायेंगे। छात्र प्रवेश फार्म में दी गई समस्त जानकारी (पाठ्यक्रम विवरण, अध्ययन केंद्र, विषय आदि) सावधानीपूर्वक भरने होंगे तथा आवश्यक दस्तावेज, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोर्स, एडमिशन फीस और कोर्स की अवधि की पूरी जानकारी दी गई है।
छात्रों के प्रवेशित फार्म एवं जमा शुल्क का सत्यापन क्षेत्रीय केंद्रों में स्वतः होगा। सत्यापित प्रवेश फॉर्म की सूचना 8 से 10 दिवस में शिक्षार्थी द्वारा दी गई मोबाइल नं. में एसएमएस के द्वारा दी जावेगी। फार्म एवं शुल्क वैध न पाये जाने पर विद्यार्थी को आपत्तियों की जानकारी एसएमएस के द्वारा दी जावेगी तथा विद्यार्थी को इन आपत्तियों का निराकरण एक सप्ताह में पूरा करना होगा।
इन पाठ्यक्रमों में होगा प्रवेश
बी.ए., बी. काम, बी. एस. सी. (गणित), बी. लिब. एवं आई. एस-सी., एमए (संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), एमए / एमएससी (गणित), पी. जी. डी. सी. ए., एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान), डिप्लोमा इन योग साइंस, डी. सी. ए., रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा, व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक (B.B.A.), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (M.S.W.), एम. ए. (शिक्षा), एम. कॉम., सर्टिफिकेट इन गुड्स एण्ड सर्विसेज टैक्स शामिल है।
Comments