रायपुर।
राज्यपाल व कुलाधिपति रमेन डेका ने सोमवार को दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में डॉ. संजय तिवारी को कुलपति नियुक्त किया है। इस आशय का आदेश सोमवार को राजभवन सचिवालय ने जारी किया। जारी आदेश के मुताबिक डॉ. तिवारी का कार्यकाल, उपलब्धियां व सेवा शर्ते
विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान के अनुसार होगी। उनकी नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22 सन 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। उल्लेखनीय है कि डॉ. तिवारी वर्ष 2009 में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आर्गेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स के एचओडी रहे। उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दी, कैवेन्डिस लैबोरेटरी में विजिटिंग एकेडेमिक्स के तौर पर भी कार्य किया। वर्तमान में भोज विवि मध्यप्रदेश के कुलपति हैं।
CG में कुलपति पोस्टिंग : डॉ. संजय तिवारी बने हेमचंद यादव विवि के नए कुलपति.. राजभवन सचिवालय ने जारी किया आदेश

Comments