छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर
आबकारी विभाग में पदस्थ एक IAS व एक राज्य प्रशासनिक अधिकारी को साय सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। साय सरकार के कड़े फैसले से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने तीन आईएएस समेत चार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए थे।
जिन अधिकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, उसमें ब्रेवरेज कंपनी के एमडी विनीत नंदनवार और स्टेट मार्केटिंग कंपनी के एमडी अभिषेक अग्रवाल शामिल है। कांग्रेस की सरकार में यानी चुनाव होने के ठीक पहले विनीत नंदनवार दंतेवाड़ा कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे, जिन्हें चुनाव के बाद हटाकर मंत्रालय में एपीओ कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें ब्रेवरेज कॉरपोरेशन जैसे महत्वपूर्ण विभाग का एमडी बनाया गया। वही राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिषेक अग्रवाल जो कि इससे पहले नगर निगम में अपर आयुक्त थे, को स्टेट मार्केटिंग कंपनी के एमडी की जिम्मेदारी दी थी। इन दोनों को हटाकर अब इन पदों पर बस्तर के कमिश्नर श्याम धावडे को लाया गया है। जोकि साय सरकार के काफी विश्वस्त अफसर माने जाते हैं।
अधिकारियों को हटाने के पीछे के कारणों की चर्चा जोरों पर
चर्चा है कि हटाए गए आईएएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पिछली सरकार के काफी करीबी थे, अभिषेक अग्रवाल के बारे में तो यह भी चर्चा में है कि वे एक कांग्रेसी नेता के काफी करीबी रहे। पिछली कांग्रेस सरकार में उनके प्रभाव के सामने बहुत सीनियर अधिकारियों की भी नहीं चलती थी। इसके बावजूद सरकार बदलने के महीने भर के भीतर अभिषेक को शराब खरीदने जैसी कंपनी का एमडी बना दिया गया। यह क्यों और कैसे संभव हो पाया ..? उसको लेकर परत दर परत अब बातें सामने आने लगी है।
Comments