CG विधानसभा बजट सत्र : मंत्री सिंहदेव व डहरिया पेश करेंगे विधेयक.. कानून व्यवस्था पर स्थगन ला सकती है बीजेपी.. गरमाएगा सदन..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर 

होली की छुट्टियों के बाद सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पूर्व सांसद सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सोमवार को प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के अलावा तीन विधेयक पेश होंगे। नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया की ओर से नगर निगम और नगरपालिका संशोधन विधेयक सदन में पेश किया जाएगा। वहीं वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान विधेयक 2023 सदन में पेश करेंगे। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्ययक पर सामान्य चर्चा की शुरुआत होगी। इसके अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन ला सकती है।


1 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र की पांच बैठकें हो चुकी है। बजट प्रस्तुत होने के बाद 6 मार्च से सत्र को होली के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था।नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शनिवार को कोरबा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली नरेन्द्र सिंह परिहार ( एसआई) की थाने में लाश का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इसे कानून व्यवस्था से जोडकर कहा था कि जब थाना सुरक्षित नहीं है, थाना बंद हो गया है, इससे आम नागरिकों में भय और आक्रोश है। उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य शासन से निष्पक्ष जांच की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा की रणनीति के तहत कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सोमवार को काम रोको प्रस्ताव लाया जा सकता है।सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार आक्रोशित दिख रही है। अभी तक धर्मांतरण, भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग,  कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों को सदन में उठा चुकी है। वही आगे भी लगभग हर दिन स्थगन के जरिए मुद्दों को उठाने का निर्णय लिया है।

Comments