B.Ed College Admission News: कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम चरण की मेरिट सूची 18 को.. तीन चरणों में होगा प्रवेश प्रक्रिया..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । एजुकेशन डेस्क

शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। जारी तय शेड्यूल के अनुसार 18 अगस्त को प्रथम चरण में प्रवेश की मेरिट सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके आधार पर कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा प्री वीएड व डीएलएड का परिणाम जारी होने के बाद सभी को काउंसिलिंग का इंतजार था। इसके लिए शुक्रवार से प्रक्रिया आरंभ हुई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर ने पात्र शिक्षा महाविद्यालयों की सूची जारी की है। इसके वाद तीन चरणों में प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रथम चरण 29 जुलाई से आरंभ होने के वाद द्वितीय चरण 13 सितंबर व तृतीय चरण 19 अक्टूबर को प्रारंभ होगा। बता दें कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थियों ने पर्चा हल किया था। जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 12 हजार 820 परीक्षार्थी समिल्लित हुए थे।

Comments