बिलासपुर में वी. (वीमेन एंट्रस्ट) का 'नियोन गरबा' रहा बेहद खास और शानदार

बिलासपुर/

महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित संगठन वी. (वीमेन एंट्रस्ट) बिलासपुर द्वारा 27 सितंबर को इरा होटल रामा वर्ल्ड में आयोजित 'नियोन गरबा' उत्सव यादगार रहा। यह आयोजन पारंपरिक गरबा की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक नियोन थीम का एक शानदार संगम था, जिसने शहर की युवतियों को खूब आकर्षित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवी माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद गरबा उत्सव का आगाज हुआ।
इस सफल आयोजन पर अपनी बात रखते हुए, वी. बिलासपुर की अध्यक्षा सोनल अग्रवाल ने कहा, "हमारा उद्देश्य गरबा को एक नए और रोमांचक रूप में पेश करना था, ताकि युवा पीढ़ी इससे और गहराई से जुड़ सके।"
 
वहीं, अध्यक्षा रुचि अग्रवाल ने आगे कहा, "इस आयोजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम बहुत उत्साहित हैं और भविष्य में भी ऐसे ही रचनात्मक कार्यक्रम करते रहेंगे।" वी. संगठन अपने उद्देश्यों के लिए सदस्यों के लिए हर महीने विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनार का भी आयोजन करता रहता है।
गरबा के पारंपरिक गीतों पर थिरकती युवतियों ने रंग-बिरंगे नियोन परिधानों और एक्सेसरीज़ से पूरे वातावरण में एक जादुई चमक भर दी। रोशनी और संगीत का तालमेल देखने लायक था, जिसने हर किसी में जोश भर दिया।
 
इस दौरान, विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को उपहार और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने इस अनूठे अनुभव की खूब सराहना की और गरबा खेलने के साथ-साथ ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाईं।

Comments