CG में ठंडी हवा गायब ! बढ़ा तापमान.. अब अगले सप्ताह जबरदस्त ठंड लौटने के आसार..

रायपुर

प्रदेश में आने वाली ठंडी हवा लगभग गायब सी हो चुकी है जिसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ को कारण माना जा रहा है। जानकारों की माने तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड के वापस आने की संभावनाएं जताई जा रही है। 


अभी दिन की तुलना में रात का तापमान आधा है, मगर पचास फीसदी नमी होने की वजह से ठंड का प्रभाव कम हुआ है।तीन दिन पहले सबसे कम तापमान का रिकार्ड बनाने के बाद न्यूनतम पारा ऊपर की ओर की चढ़ता जा रहा और पश्चिमी विक्षोभ ने इसे पूरा मौका दिया है। प्रतिदिन औसतन एक डिग्री के हिसाब से रात का तापमान बढ़ते हुए 15 के करीब पहुंच चुका है, जिसकी वजह से शहर में पड़ने वाली जोरदार ठंड अब कमजोर होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अधिक रहती है, जिसकी वजह से प्रदेश के वातावरण में आर्द्रता की मात्रा बढ़ जाती है। अभी इसी तरह का दौर चल रहा है जिसने दिसंबर के पहले सप्ताह तक ठंड की वापसी की संभावना कम की है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी दिन और रात में तापमान के अंतर को आधा करने वाले विक्षोभ का प्रभाव चार-पांच दिसंबर को समाप्त होगा,

Comments