पार्सल ब्वाय से रहे सावधान : त्योहारी सीजन में ठग अपना रहे नया पैंतरा.. लगातार ऐसे मामलों की आ रही है शिकायत

रायपुर

त्योहारी सीजन शुरू होते ही ठगों ने साइवर क्राइम का नया तरीका खोज निकाला है। आनलाइन ठग अब सीधे लोगों के घर पहुंच कर उन्हें झांसे में ले रहे हैं। ठग होम डिलीवरी बाय बनकर लोगों के घर पहुंच जाते हैं।

आनलाइन पार्सल आने की बात करते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति किसी भी तरह के सामान को बुक नहीं कराने का बात कहता है तो ठग आर्डर को निरस्त कराने के नाम पर ओटीपी मांगते हैं, ताकि उसके माध्यम से वह संबंधित व्यक्ति के खाते में सेंध लगा सकें। साइवर पुलिस ने राखी सहित अन्य त्योहारी सीजन को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। पुलिस के पास फर्जी आनलाइन आर्डर की शिकायत पहुंच रही है।

ऐसे समझे असली नकली पार्सल को ठग जो पार्सल लेकर लोगों के घर पहुंच रहे हैं, वह किसी आनलाइन होम डिलीवरी कंपनी के पार्सल से अलग है। यानी पैकेट, पर जिस तरह से पता और अन्य चीजें लिखी होती हैं, वैसा कुछ उस फर्जी पार्सल पर नहीं लिख हुआ रहता है। नकली पार्सल पर नाम, पता, वार कोड, कीमत आदि ही रहता है। जबकि असली होल डिलीवरी करने वाली कंपनी के पार्सल पर नाम-पते के साथ सामान का वजन, आर्डर आइडी, बार कोड, भेजने वाली कंपनी का नाम और पता सहित कुछ अन्य जरूरी कोड व जानकारी प्रिंट रहती है। कंपनी रिटर्न भी तभी लेती है, जब सामान खराब निकल जाए या फिर जो मंगाया था, उससे अलग सामग्री पहुंच जाए। इसके लिए आनलाइन रिक्वेस्ट करने पर डिलीवरी वाय दोवारा ग्राहक के घर जाता है और पैकेट लेकर चला जाता है। किसी भी तरह का ओटीपी नहीं पूछता। यानी लोगों को इसे लेकर पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। अन्यथा कभी बड़ा नुकसान हो सकता है।

Comments