खुद का कारोबार शुरू करने छत्तीसगढ़ सरकार देगी लोन.. यह है आवेदन करने की अंतिम तिथि..

रायपुर 

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की ओर से अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवा 30 नवंबर को शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्मॉल बिजनेस योजना सीएचजी-268 ( इकाई लागत 1 लाख), महिला सशक्तिकरण योजना सीएचजी 272 ( इकाई लागत 2 लाख), स्मॉल बिजनेस योजना सीएचजी 269 ( इकाई लागत 2 लाख), स्मॉल बिजनेस योजना सीएचजी 263 (इकाई लागत 3 लाख), टर्म लोन योजना सीएचजी-270 (इकाई लागत 3 लाख कृषि क्षेत्र में), टर्म

लोन योजना सीएचजी-262 (इकाई लागत 5 लाख कृषि क्षेत्र में), माइक्रो क्रेडिट योजना सीएचजी-264 ( इकाई लागत 5 लाख स्व-सहायता समूह के लिये कृषि क्षेत्र में) और गुड्स कैरियर योजना सीएचजी- 266 (इकाई लागत 7.23 लाख) के लिए वित्तीय साल 2022-23 में प्रत्येक योजना में लोन दिया जाएगा। लोन लेने के लिए युवक-युवतियों की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन के साथ जाति, मूल निवासी, आय प्रमाण-पत्र एवं एक फोटो जमा करना होगा। वाहन के लिए लोन लेने पर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस भी देना होगा। आवेदक का लोन मंजूर होने के बाद लोन के बराबर की रकम के लिए जमानत देनी होगी।

Comments