क्या फेसबुक - इंस्टाग्राम चलाने के लिए अब देने होंगे पैसे..? जाने क्या है मेटा वेरिफाइड..?

डेस्क/-

मेटा वेरिफाइड को लांच कर दिया गया। इसकी जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए दी है। ये कंपनी का सब्सक्रिप्शन मॉडल है जिसके लिए मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि यूजर्स को लगभग 1 हजार रुपए प्रति महीने का चार्ज देना होगा। ये चार्ज फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए लगाया जाएगा। हालांकि, कई लोगों के मन में अब ये सवाल आ रहा है कि क्या फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाना अब फ्री नहीं रहेगा? अगर ये फ्री रहेगा तो फिर किस चार्ज की बात लगातार हो रही है?


आपको याद होगा हाल ही में ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी। इससे यूजर्स चार्ज लेकर एडिशनल बेनिफिट्स का फायदा ले सकते हैं। इसमें सबसे बड़ा बेनिफिट नाम के आगे ब्लू टिक ब्लू या वेरिफाइड बैज मिलना है।

फेसबुक - इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अभी तक नोटेबल लोगों को ही ब्लू टिक दिया जाता था। इससे अकाउंट के सही होने का पता चलता है। लेकिन मस्क ने इसमें बदलाव करते हुए उनलोगों को भी ब्लू टिक देने की बात कही जो कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं।

Comments