थाने में ताला: थाना प्रभारी और एएसआई लाइन अटैच

मनेंद्रगढ़

 थाना में ताला बंद होने के मामले में पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए झगराखंड थाना में पदस्थ थाना प्रभारी एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप और नाइट ड्यूटी में मौजूद एएसआई बलराम चौधरी को रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ में अटैच करने का आदेश जारी किया है। उनके स्थान पर रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक अशोक मिश्रा व एएसआई गोपाल दत्त डहरिया की थाना झगराखंड में नवीन पदस्थापना की गई है। वहीं ग्राम पंचायत बंजी के मटियारीऔरा में वैवाहिक कार्यक्रम में लाठी-डंडा और फरसा चलने के मामले में दूल्हा और उसके परिजन बुधवार को जमानत पर

रिहा हुए। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन का विवाह संपन्न हुआ। वहीं थाना में ताला बंद होने के मामले में एसपी ने जांच टीम गठित की है। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया। दूल्हे के भाई मूरत सिंह की रिपोर्ट पर लड़की के पिता संतोष कुर्रे, भाई रोमू, चचेरा भाई प्रदीप व सोनू कुरें और लड़की पक्ष से पिता संतोष कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई। संतोष की रिपोर्ट पर लड़का पक्ष से दूल्हे का बड़ा भाई शिवमूरत कुरें, दूल्हा प्रकाश कुर्रे व भतीजा शुभम के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत केस दर्ज किया। इसमें लड़की पक्ष के आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष दूल्हा प्रकाश कुरें, शिवमूरत व भतीजा को मंगलवार को जेल भेजा था।

जांच टीम में शामिल डीएसपी तरशिला टोप्पो ने कहा अब तक जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार थाना बंद नहीं रहता है। थाना में स्टाफ से जानकारी लेने पर बल की कमी है, इसलिए शटर सटाकर उसमें ताला लटकाया था, ऐसा बताया गया है। रात में थाना बंद होने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी। अभी जांच शुरू हुई है।

Comments