CG में अवैध शराब बिक्री मामला : 4 नहीं 31 आबकारी अधिकारियों को जारी हुआ है नोटिस.. जानें अपडेट..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर 

सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब बिक्री प्रकरण को लेकर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। अवैध मदिरा विक्रय की शिकायत पर चार नहीं, बल्कि 31 आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया था। आबकारी आयुक्त जनक पाठक के निर्देश पर सोमवार 10 जुलाई की सुबह 11 बजे तक सभी आबकारी अधिकारियों ने नोटिस का जवाब दे दिया है, अब उच्च स्तरीय निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला इन दिनों सुर्खियां बना हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिस तरह घोटाला उजागर किया है, उसके बाद राज्य का आबकारी विभाग भी सकते में है। रविवार को एक प्रेस नोट जारी कर तीन डिस्टलरी और चार आबकारी अफसरों को नोटिस दिए जाने की जानकारी सार्वजनिक की गई, मगर विभागीय सूत्रों की मानें, तो चार नहीं बल्कि 31 आबकारी अफसरों को नोटिस जारी किया गया था, सभी अधिकारियों का जवाब आ चुका हैं।

Comments