CG सरकारी नौकरी : 150 पदों पर आबकारी विभाग में होगी भर्ती.. जाने कब से शुरू होगी आवेदन जमा करने की प्रक्रिया..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

आबकारी विभाग में कार्यपालिक आबकारी आरक्षक के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए व्यापमं को प्रस्ताव मिला है। संभावना है कि इस महीने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभी आबकारी विभाग में जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक जैसे पदों पर भर्ती के लिए पीएससी से परीक्षा आयोजित की जाती है। जानकारों का कहना है कि कार्यपालिक आबकारी आरक्षक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन हो सकती है।


उधर, आदिम जाति विभाग में छात्रावास अधीक्षक और पावर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर व परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) की भर्ती के लिए आवेदन इस महीने आएंगे या नहीं अभी तय नहीं है। दरअसल, इन दोनों विभाग की भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में आचार संहिता से पहले विज्ञापन जारी किया गया था। संभावना थी कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन अब तक आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। जानकारों ने बताया कि इस मामले में व्यापमं ने संबंधित विभागों से सहमति मांगी। लेकिन महीने भर का समय बीतने के बाद भी सहमति नहीं मिली है। इसलिए इन वैकेंसी को लेकर संशय की स्थिति बनी है।

Comments