CG बजट : राज्य सरकार का पहला बजट मुख्यमंत्री साय की जगह ओपी चौधरी करेंगे पेश.. सवा लाख करोड़ के आसपास का हो सकता है बजट,

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर

वित्तीय वर्ष 2024-25 का मुख्य बजट 9 फरवरी शुक्रवार को पेश किए जाने की संभावना है, करीब 20 साल बाद बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। इसके पहले 20 सालों से मुख्यमंत्री ही बतौर वित्तमंत्री बजट पेश करते रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो एक मार्च तक चलेगा। 

विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा । यह बजट आकार में सवा लाख करोड़ के आसपास का हो सकता है। बजट में धान खरीदी के अंतर की राशि के अलावा, महतारी वंदन एवं मोदी की अन्य गारंटियों के लिए बजट प्रावधान संभव है। मुख्य बजट के अलावा सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 का तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। सत्र के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना है। वहीं कई शासकीय कार्य भी संपन्न होंगे।

जानकारों का कहना है कि विधानसभा बजट सत्र में इस बार सवा लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश हो सकता है, क्योंकि सरकार ने 3100 रुपए में धान खरीदी का वादा किया है, इसके अंतर की राशि का प्रावधान किया जाएगा, वहीं महतारी वंदन योजना में भी एक बड़ी राशि शामिल की जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी सरकार ने पहली कैबिनेट में मंजूरी दी है, कई मायनों में मुख्यमंत्री श्री साय सरकार का यह पहला बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को ध्यान में रखकर लाए जाने की संभावना है, क्योंकि इस सत्र के बाद सरकार पूरी तरह से लोकसभा चुनाव 2024 के मूड में आ जाएगी। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की तैयारी शुरू हो गई है, विपक्षी सदस्यों की संख्या सदन में 35 है, लिहाजा विपक्षी सदस्य नई सरकार के 60 दिनों के कामकाज को लेकर सवाल उठाएंगे, वहीं सत्ताधारी दल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 5 सालों के भ्रष्टाचार और घोटालों को सदन में जोरशोर से उठाने की तैयारी की है।

Comments