10वीं-12वीं बोर्ड : स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा कल‌ से होंगे शुरू.. अनुपस्थित हुए तो दोबारा नहीं दे पाएंगे प्रैक्टिकल.. जाने पूरा अपडेट..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दसवीं-बारहवीं की प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं कल यानी 10 जनवरी से शुरू होंगे।  31 जनवरी तक स्कूल स्तर पर यह परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसे लेकर स्कूलों में तैयारी जारी है। 

हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा व प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। अफसरों का कहना है कि निर्धारित तारीख के बीच ही यह परीक्षाएं होंगी। जो भी परीक्षार्थी इसमें शामिल नहीं होंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देने का समय नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्र स्कूलों से संपर्क में रहें। स्कूल वाले भी छात्रों को परीक्षा से संबंधित जानकारी तय समय पर ही दें। 

सीजी बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए समय-सारिणी पहले ही जारी कर दी गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब पौने सात लाख छात्र शामिल होंगे। परीक्षा ऑफलाइन होने की वजह से छात्रों को परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा देनी होगी। हालांकि इस दौरान करोना गाइडलाइन का भी पालन करना अनिवार्य होगा।

Comments