डरा रहा कोरोना : CG में सक्रिय मरीजों की संख्या 130 पहुंची.. 24 घंटे में 7 नए मरीजों की हुई पहचान.. जाने प्रदेश के किन-किन जिलों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सात नए मरीजों की पहचान हुई है जिनमें दो जिले रायगढ़ में छह और बीजापुर में एक कुल नए मरीजों की पहचान हुई है। शेष 31 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। इसी तरह होम आइसोलेशन से कुल आठ मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने 691 सैंपलों की जांच की, जिसमें सात नए मरीजों की पहचान हुई। पॉजिटिविटी दर 1.01 प्रतिशत दर्ज की गई। वर्तमान में राज्य के 33 में से 17 जिले में कुल 130 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें सर्वाधिक 40 मरीज रायपुर जिले में हैं। इसके अलावा दुर्ग में 26, मानपुर-मोहला-चौकी 1, राजनांदगांव 1, बालोद 1, बेमेतरा 4, धमतरी 2, बलौदाबाजार 1, गरियाबंद 2, रायगढ़ 31, जांजगीर-चांपा 2, सारंगढ़ 2, कोरिया 5, बस्तर 4, सुकमा 3, कांकेर 4 और बीजापुर 1 सकिय मरीज हैं।

Comments