बड़ी खबर : एम्स-।। की बिलासपुर में स्थापना की मांग को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा पत्र.. जाने, क्या लिखा है पत्र में..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में एम्स की दूसरी यूनिट बिलासपुर में स्थापित हो, इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी को पत्र लिखा है। 

रायपुर में एम्स बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है। वही अब एम्स की ही दूसरी यूनिट महज 35 किमी दूर नवा रायपुर में शुरू करने की तैयारी है। AIIMS की द्वितीय यूनिट की स्थापना बिलासपुर में किए जाने को लेकर बिलासपुर का एक बड़ा वर्ग लगातार प्रयासरत हैं। इसी दिशा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर एम्स की नई यूनिट बिलासपुर में स्थापित करने की बात कही है। संभवत जल्द ही एम्स की यूनिट की  स्थापना के संदर्भ में कार्यवाही शुरू होगी।  बिलासपुर में AIIMS की यूनिट की स्थापना से बिलासपुर के साथ-साथ मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सहित सरगुजा संभाग (कुल 06 जिला ) के लाखों लोग भी लाभान्वित होगें। साथ ही सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखण्ड एवं उडीसा के नागरिकगण भी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

पढ़ें, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गया पत्र ..

Comments