CG में फिर ED का छापा : आईएएस, कारोबारियों व कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की दबिश.. जाने, पूरा मामला..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दबिश दी है। ईडी के सदस्य आज सुबह प्रदेश के आईएएस, राजनेता, सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक के साथ-साथ कई कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि ईडी की 20 अलग-अलग टीम कई जगहों पर छापेमारी के लिए गुरुवार से ही होटलों में रुकी थी और आज सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। 


प्रदेश में किन-किन लोगों के घर ईडी की टीम ने दबिश दी है जिसका अधिकारी खुलासा फिलहाल अभी नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में ईडी की टीम सक्रिय दिखी है । आईएएस अन्बलगन पी, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, ऐश्वर्या किंगडम निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन के ठिकानों पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरी छापेमारी कोयले के घोटाले से जुड़ी हुई है।

अधिकारियों, नेताओं व कारोबारियों पर ईडी की कड़ी नजर


छत्तीसगढ़ में नेताओं और अफसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कड़ी नजर है। पिछले दिनों ईडी की टीम विभिन्न प्रकार की संपत्तियों व उसके माध्यमों के साथ-साथ इनकी जमीनें की तलाश कर रही है। ईडी ने पंजीयक से जमीन के बड़े सौदे की जानकारियां मांगी थी। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में ईडी की तहकीकात चल रही थी। इन शहरों के साथ-साथ राजिम, अमलेश्वर, खरोरा, धरसींवा, मंदिर हसौद व आरंग क्षेत्र में भी जमीनों की व्यापक खरीदी- बिक्री हुई है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि इनमें से कुछ सौदे के दस्तावेज ईडी तक पहुंचा दिए गए हैं। प्रदेश में जमीन के बड़े सौदे पर ईडी की तहकीकात को हाल ही में की गई कार्रवाई से जुड़ा माना जा रहा है।

Comments