CG : बच्ची के मुंह में डाली सुलगती लकड़ी.. अस्पताल में चल रहा उपचार.. 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  महासमुंद

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है दरअसल जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पतेरापाली स्थित एक आश्रम में वहां के सेवादारों ने किसी प्रकरण में आक्रोशित होकर उपचार कराने वहां पहुंची मासूम बच्चे की डंडे से पिटाई कर दी वहीं सुलगती लकड़ी को बच्ची के मुंह में डालने का कृत्य किया। घटना से प्रताड़ित मासूम का उपचार एक निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटना पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को भादवि की धारा 307, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीनों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर आज न्यायालय भेज दिया गया है। 

ग्राम पतेरापाली के जय गुरूदेव मानस आश्रम में उक्त नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ उपचार हेतु आयी थी, जिसे घटना दिवस 24 फरवरी के तीन-चार दिन पहले उसे वहां छोड़कर उसके माता - पिता घर चले गए थे । आश्रम में अन्य सेवादार भी रह रहे थे। घटना के दिन तीन सेवादारों के साथ भोग लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते तीन सेवादार इतने आक्रोशित हो गये कि उन्होंने लाठी डण्डे से पिटाई की। यही नहीं बेरहमी से उन्होंने जलती हुयी लकड़ी उसके मुंह में डाल दिया था।

Comments