बदमाशों के हौसले बुलंद : पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी.. यही नहीं, काॅलर पकड़कर धक्का-मुक्की भी की.. जाने अपडेट..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर 

अपराधियों के हौसले बुलंद होने के अनेक मामले इन दिनों प्रदेश भर में सामने आ रहे हैं। आम लोगों को रोककर लूट, मारपीट तो कर ही रहे हैं, पुलिस वालों से उलझने में भी नहीं झिझ रहे। ऐसा ही एक मामला राजधानी में सामने आया है। 19 और 20 जून की दरमियानी रात साढ़े तीन बजे मौदहापारा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना पर एचपी पेट्रोल पम्प पहुंचे आरक्षक तरूण साहू से आरोपी दीपक ग्वाल ने न सिर्फ धक्का-मुक्की की, बल्कि कॉलर पकड़कर वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपी दीपक ग्वाल के खिलाफ धारा 186, 294, 332, 353, 506 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।


इससे पहले भी पुलिस वालों से रात में ड्यूटी के दौरान मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। मुजगहन थाना क्षेत्र में नाचा कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटनाएं हुई थी। आरोपियों ने शासकीय वाहन में तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया था। इसी तरह आजाद चौक थाना क्षेत्र में सूचना मिलने पर ईदगाह भाठा के पास आरोपी की धरपकड़ के लिए पहुंचे सिपाहियों को धमकी दी गई थी। उधर, आमानाका थाना क्षेत्र में देर शाम पुलिस वालों से धक्का मुक्की करके आरोपियों को भगा लिया गया था. लगातार ऐसे प्रकरणों के सामने आने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कड़ी कार्रवाई ना होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

Comments