Chhattisgarh Budget 2023 : जाने आपके लिए क्या है खास.. बेरोजगारों को 2500 रुपये मिलेगा मासिक भत्ता, रसोईयों, मितनिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत कई कर्मचारियों पर बड़ी घोषणा..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम / chhattisgarh budget 2023:

प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। chhattisgarh budget 2023 का आकार 1 लाख 20 हजार करोड़ के आस-पास किया गया है. कांग्रेस ने बजट से पहले इसे भरोसे का बजट बताया है.  बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 से 35 साल के युवाओं को 2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।  इसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, रसोइयों व ग्राम पटेलों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। 


देखे बजट की बड़ी घोषणाएं..

- राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।

– राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान

– सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।

– अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)

- कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान

- नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान

- मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।

– कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।

– आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।

– सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।

– मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

Comments