Arvind Kejriwal Chhattisgarh visit : केजरीवाल बोले- भगवान ने छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया है फिर भी ज्यादा गरीब यही क्यों..? बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना.. जमकर रही भीड़, देखें तस्वीर..

साभार : सोशल मीडिया
छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की एक बड़ी सभा आज रायपुर में आयोजित हुई । सभा में आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे उन्होंने पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज करते हुए भाजपा व कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पर पिछले 23 वर्षों से छत्तीसगढ़ को लूट रही हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया है, सब कुछ है छत्तीसगढ़ में. लेकिन सबसे ज्यादा गरीबी छत्तीसगढ़ में है। क्यों है? उन्होंने कहा कि नेता खराब हैं, पार्टियां खराब हैं, सब लूट लिए इन लोगों ने. बीजेपी और कांग्रेस वालो ने लूट में कोई कसर नहीं छोड़ी. पांच साल होने को आए, यहां कांग्रेस की सरकार है तो कांग्रेस वाले ने बीजेपी वालों को जेल भेजा क्या ? सारे मिल जुलकर खाते हैं. ये लगातार लूटते रहेंगे.



अपने उद्बोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गौतम अडाणी को अपने भाई की तरह प्यार करते हैं और देश में सब कुछ उन्हें सौंप रहे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ के आज और पंजाब के एक साल पहले के हालात को एक समान बताते हुए कहा कि ना तो हम शक्ति प्रदर्शन करने आए हैं और ना ही झूठे वादे करने आए हैं। मैं आपको सच बताने आया हूं। छत्तीसगढ़ के जो हालात हैं, वही सालभर पहले पंजाब के थे। छत्तीसगढ़ में जो समस्याएं अभी हैं वे एक साल पहले तक पंजाब की थीं। सिर्फ एक बटन दबाकर समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, देख लेना किस्मत बदल जाएगी। लोगों से टैक्स लेकर सहूलियत देने का काम आप ने दिखाया।

Comments