CG की जेल में कैदी-प्रहरी के बीच विवाद.. परिजनों ने लगाया जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप.. जांच के आदेश

साभार : सोशल मीडिया
छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

केंद्रीय जेल रायपुर के मुलाकात कक्ष में गुरुवार को प्रहरी और कैदी के बीच विवाद होने की बात सामने आई है। प्रकरण को लेकर जेल प्रबंधन का कहना है कि कैदी के परिजनों के द्वारा नमकीन व खाने-पीने के सामान के साथ जेल के अंदर तंबाकू भेजने का प्रयास किया जा रहा था, इसे रोकने पर विवाद हुआ। वहीं कैदी तपन दास के परिजनों का आरोप है। कि प्रहरी पंकज बेग ने तपन की पिटाई कर दी। मामले की हाईलाइट होने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं।


जानकारी के अनुसार गुरुवार को केंद्रीय जेल में बंद कैदी तपन दास घोष से उसके परिजन मुलाकात करने आए थे। इसी दौरान विवाद होने की बात कही जा रही है। नमकीन में तम्बाकू पैकेट होना कहकर रोका गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते बड़ी संख्या में बंदियों के परिजन मुलाकात के लिए आ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता के साथ जांच की जा रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय जेल रायपुर के अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि विवाद की जानकारी मिली है। मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

Comments