पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता..! फ्यूल टैक्स पर बड़ी कटौती कर सकती है केंद्र सरकार..

नई दिल्ली/-

भारत के रहवासियों के लिए बड़ी खबर है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक बार फिर राहत मिल सकती है। ये हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि भारत सरकार फ्यूल पर टैक्स कम करने के मूड में है। अगर ऐसा होता है तो मई 2022 के बाद पहली बार होगा जब सरकार के किसी कदम की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होंगे।  


पिछले कुछ माह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अपने चरम से काफी नीचे आ चुकी हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुद्रास्फीति पर कंट्रोल के लिए सरकार फ्यूल पर टैक्स कटौती कर सकती है। हालांकि, एक सूत्र ने कहा कि फरवरी के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

Comments