आयकर छापा : 150 करोड़ के मिले हवाला दस्तावेज.. टैक्स चोरी की रकम से बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ समेत इन जिलों में खरीदी जमीन..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर

 

पिछले 5 दिनों से जारी आयकर विभाग की छापामारी के दौरान कार्य भाइयों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपए के हवाला समेत अन्य संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसे जांच टीम ने जप्त कर लिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा जारी जांच के दौरान रायगढ़ व सक्ति स्थित 5 ठिकानों पर आज सोमवार छठे दिन भी जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार जप्त दस्तावेज के आधार पर बड़े पैमाने में टैक्स चोरी का मामला सामने आने की बात कही जा रही है। जांच के दौरान कारोबारियों के संबंधितों से बड़े पैमाने पर हवाला की रकम ट्रांसफर करने के भी इनपुट प्राप्त होने की बात कही जा रही है। 

आईटी सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी की रकम को कारोबारियों ने रियल स्टेट के बिजनेस में भी निवेश किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, सक्ति समेत विभिन्न जिलों में इनके द्वारा जमीनों की खरीदी की गई है।

Comments