साइबर फ्रॉड : ना तो कोई फोन आया और ना ही ओटीपी.. फिर भी अकाउंट से पार हो गए डेढ़ लाख रुपए..

Chhattisgarh Times
रायपुर

ऑनलाइन ठगी का अजीबोगरीब मामला इन दोनों छत्तीसगढ़ में सामने आया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। कारोबारी ने न कहीं ऑनलाइन शॉपिंग की थी और न किसी ने उसे कॉल करके बैंक खाते की पर्सनल जानकारी ली थी और न ही किसी तरह का ओटीपी नंबर आया, फिर भी उनके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए से अधिक पार हो गए। प्रकरण को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार गुलमोहर कॉलोनी निवासी दिनेश अग्रवाल का केमिकल का कारोबार है। 21 फरवरी को वे सोकर उठे, तो उनके मोबाइल में यूनियन बैंक के खाते से 99 हजार 999 रुपए आहरण हो गया था। उन्होंने किसी तरह का लेन-देन नहीं किया था और न ही किसी ने उनसे ओटीपी नंबर पूछा था। किसी का कॉल भी उनके पास नहीं आया था। इससे पहले 8 फरवरी को भी उनके बैंक खाते से किसी ने 78 हजार रुपए का आहरण कर लिया था। उनका बैंक खाता यूनियन बैंक के समता कॉलोनी शाखा में स्थित है। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल से की थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल से किया। इसके बाद रामनगर पुलिस चौकी में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अब तक अपराधियों के संदर्भ में किसी प्रकार की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है।

Comments