CG में ED की फिर बड़ी कार्रवाई : प्रदेश के इन दो बड़े अधिकारियों को किया गिरफ्तार.. जाने पूरा मामला ..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर


छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम ने कोल लेवी घोटाला मामले में प्रदेश के 2 माइनिंग अधिकारियों को गिरफ्त में लिया है। इन माइनिंग अधिकारियों में संदीप कुमार नायक व शिव शंकर नाथ शामिल है। 


गौरतलब है कि पिछले दिनों ईडी की टीम प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी, एक राज्य प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, दीपेश टांक की गिरफ्तारी कर चुकी है। ईडी की पूछताछ के दौरान कोरबा व रायगढ़ में पोस्टिंग के दौरान माइनिंग अधिकारी शिव शंकर व संदीप के भी वसूली में शामिल होने की बात सामने आई थी । सबूत मिलने के पश्चात ईडी द्वारा इन अधिकारियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
 

अधिकारियों, नेताओं व कारोबारियों पर ईडी की कड़ी नजर


छत्तीसगढ़ में नेताओं और अफसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कड़ी नजर है। पिछले दिनों ईडी की टीम विभिन्न प्रकार की संपत्तियों व उसके माध्यमों के साथ-साथ इनकी जमीनें की तलाश कर रही है। ईडी ने पंजीयक से जमीन के बड़े सौदे की जानकारियां मांगी थी। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में ईडी की तहकीकात चल रही थी। इन शहरों के साथ-साथ राजिम, अमलेश्वर, खरोरा, धरसींवा, मंदिर हसौद व आरंग क्षेत्र में भी जमीनों की व्यापक खरीदी- बिक्री हुई है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि इनमें से कुछ सौदे के दस्तावेज ईडी तक पहुंचा दिए गए हैं। प्रदेश में जमीन के बड़े सौदे पर ईडी की तहकीकात को हाल ही में की गई कार्रवाई से जुड़ा माना जा रहा है।

Comments