बिलासपुर महापौर रामशरण यादव सस्पेंड : टिकट खरीदी बिक्री मामले को लेकर कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई...

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

टिकट खरीदी-बिक्री मामले के ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को सस्पेंड करने का निर्देश जारी किया है।गौरतलब है कि महापौर रामशरण यादव के साथ कांग्रेस के पूर्व निलंबित विधायक से मोबाइल पर हुई कथित बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। इसमें महापौर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी पर चार करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कांग्रेस से निलंबित पूर्व विधायक अरूण तिवारी ने बुधवार को एक ऑडियो वायरल किया था। इसमें उन्होंने महापौर रामशरण यादव से हुई मोबाइल में आपस में कथित बातचीत होने की बात कही। इस ऑडियो में महापौर ने कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा 4 करोड़ रुपए में विधायक की टिकट बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि शैलजा के पिता के पास रोहतक, हरियाणा में उम्मीदवारों ने पैसे पहुंचाए हैं। इसके बाद उन प्रत्याशियों को टिकट मिली है। इसके अलावा कई तरह के आरोप ऑडियो में लगाए गए। इस वायरल ऑडियो का मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक पहुंच गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव- 2023 के टिकट वितरण को लेकर हो रही टेलीफोनिक चर्चा का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है, जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है। इस ऑडियो में जिस प्रकार की बातचीत हो रही है, वह पार्टी अनुशासनहीनता की परिधि में आता है।

देखें आदेश की काॅपी 

Comments