10th -12th Exam Update : परीक्षा के दौरान शिक्षक का मोबाइल बजा तो होगी कार्रवाई.. स्कूल शिक्षा सचिव ने जारी के निर्देश.. जाने, पूरा अपडेट..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डाॅट काॅम । रायपुर 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा प्रदेश भर में 01 मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंडल लगातार जुटा हुआ है। इस सत्र में नकल रोकने के लिए मंडल ने व्यापक इंतजाम किए हैं। व्यापमं के अधिकारियों के अनुसार बोर्ड परीक्षा के दौरान जिन शिक्षकों की ड्यूटी पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई उन्हें मोबाइल फोन ऑन रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
 

जारी निर्देश के अनुसार शिक्षकों को अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर सुरक्षित रखना होगा। वही ऐसा ना करने पर व नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल स्विच ऑफ करने के निर्देशों के पीछे पेपर लीक होने जैसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करना माना जा रहा है।

Comments