"टीएस बाबा" ने क्यों कुर्ते का बटन खोल कर दिखाया अपना लॉकेट.. जाने, पूरा मामला..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर/बस्तर

विधानसभा चुनाव के पास आते ही प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। इसी कड़ी में पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया था उन्होंने कहा था कि सुकमा जिले में जबरदस्त धर्मांतरण हो रहा है। उनकी पूरी पार्टी धर्मांतरित हो चुकी है। केदार के इस बयान पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुर्ते का बटन खोल कर अपना लॉकेट दिखाते हुए पूछा, अब बताइए मैं किस धर्म का हूं ? 


उल्लेखनीय है कि पूर्व में मंत्री कवासी लखमा ने चुनौती दी थी कि बस्तर में यदि एक भी धर्मांतरण बता दें तो वे इस्तीफा दे देंगे। इस पर केदार कश्यप ने कहा, सुकमा जिले में एक दिन पहले ग्रामीणों ने मिशनरियों को वहां से भगाया है। कवासी लखमा यदि सच में आदिवासी पुत्र हैं तो वे अब अपने पद से इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा, इनकी पूरी कांग्रेस पार्टी का धर्मांतरण हो चुका है। पूरे प्रदेश में लगातार अवैध धर्मांतरण हो रहा है, बस्तर जल रहा है। उन्होंने पुरजोर आरोप लगाया है कि आबकारी मंत्री के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा लोग धर्मांतरित हो रहे हैं। पूर्व मंत्री केदार कश्यप गया बयान इन दिनों प्रदेश भर में काफी चर्चा में हैं।

Comments