जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाने अब पटवारियों की जरूरत नहीं.. सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए निर्देश.. अब इस आधार पर बनेंगे प्रमाण पत्र..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल को देखते हुए राज्य शासन ने अस्थायी व्यवस्था कर दी है। जाति व आय प्रमाण बनवाने फिलहाल पटवारियों पत्र बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारियों की हड़ताल के कारण लोगों को आय एवं जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए आय एवं जाति प्रमाण पत्र तैयार किए जाने के संबंध में अस्थायी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिन्नता अधिनियम 1979 (एस्मा) लागू किए जाने के पश्चात भी कतिपय पटवारी हड़ताल से वापस नहीं आए हैं, जिसके कारण लोगों को आय एवं जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने में असुविधा हो रही है। चूंकि वर्तमान में शासकीय सेवाओं में भर्ती एवं शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।

आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्थिति में इन प्रमाण पत्र के लिए आवेदकों से ऐसे दस्तावेजों की मांग नहीं की जाए, जिसकी पूर्ति के लिए आवेदक को पटवारी के प्रतिवेदन पर निर्भर होना पड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपरोक्त निर्देशों के कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश आगामी आदेश पर्यंत प्रभावशील रहेगा।

Comments