5000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 300 ठिकानों पर मारा एक साथ छापा : तब जाकर पकड़े गए 207 साइबर ठग.. आरोपी देशभर में करते थे ठगी..

सोशल मीडिया
डेस्क/- 

हरियाणा के पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की 102 टीमों ने नूंह के 14 गावों में साइबर अपराधियों के 300 ठिकानों पर एकसाथ छापा मारकर 207 हैकरों व साइबर ठगों को पकड़ा है। इनमें से 47 को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 160 हिरासत में हैं। पुलिस ने 14 मुकदमे दर्ज किए हैं। नूंह को झारखंड में जामताड़ा के बाद साइबर ठगी का नया ठिकाना माना जाता है। हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।


भोंडसी में एसटीएफ के डीआईजी सिमरदीप सिंह व नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शुक्रवार को बताया कि एक महीने तक चिह्नित ठिकानों पर नजर रखने के बाद बृहस्पतिवार की रात पुलिस टीमों ने एकसाथ थाना पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका और बिछौर क्षेत्र में छापे मारे। पुलिस ने साइबर व अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त 69 आरोपियों को निशाना बनाते हुए कार्रवाई की। नूंह के गांव जैवंत से साबिर नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। मथुरा के कोसी का साबिर चार राज्यों में वांछित और दस हजार का इनामी है। 

कार्रवाई से पहले पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा में नूह के कई गांवों में फर्जी आईडी पर चल रहे करीब डेढ़ लाख सिम कार्ड बंद कराए हैं। इनमें अकेले मेवात में बीस हजार सिम हैं। आधी रात से सुबह तक छह घंटे चले अभियान में पुलिस ने 66 स्मार्टफोन, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, तीन लैपटॉप, 128 एटीएम कार्ड, दो एटीएम स्वाइप मशीन, एक एईपीएस मशीन, छह स्कैनर, पांच पैन कार्ड बरामद किए गए। सात देसी कट्टे, दो कारतूस, दो कारें, चार ट्रैक्टर-ट्राली, 22 बाइक भी बरामद की हैं। 

ज्यादातर ठग दसवीं पास, पूरे देश में कर रहे थे ठगी 

ज्यादातर साइबर ठग 20 से 30 साल के हैं और 10वीं तक ही पढ़े हैं। डीआईजी सिमरदीप सिंह ने बताया, ये ठग घरों व खेतों से पूरे देश में ठगी कर रहे थे। इन्होंने कहां-कहां ठगी की, जानकारी जुटाई जा रही है। इनके तार अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हुए हैं।

Comments