महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खबर: सप्ताह भर के भीतर डीए बढ़ाने का फैसला ले सकती है केंद्र सरकार.. जाने, कितने को होगा फायदा..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम/- कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। सूत्रों की माने तो केंद्र की मोदी सरकार जल्दी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। अंदर खाने की खबर है कि सप्ताह भर के भीतर मोदी केबिनेट की बड़ी बैठक का आयोजन होना है जिसमें कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। हालांकि अधिकृत तौर पर सरकार की तरफ से इस विषय पर किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

चर्चा है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि सरकार होली के पहले इसकी घोषणा भी कर देगी। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी का भी एरियस मिलेगा।

कितना बढ़ जाएगा डीए..?

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कर्मचारी संगठन सरकार से लगातार आस लगाए हुए हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होगी यानी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसका फायदा 63 लाख पेंशनर्स व 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। 

Comments