CG लोकसभा चुनाव 2024 : तो क्या वर्तमान सांसद नहीं होंगे रिपीट..? फैसला आलाकमान पर.. इसी सप्ताह घोषित होंगे उम्मीदवारों के नाम..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर की राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। देश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बात करे तो लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों के चयन का अंतिम निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों पर है। भाजपा सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय नेतृत्व के मंशानुरूप प्रदेश भाजपा ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों के जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के मुताबिक तीन-तीन नामों का पैनल भेज दिया है, जिसमें से एक नाम पर अंतिम निर्णय केंद्रीय संसदीय बोर्ड करेगा। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से वर्तमान में छह सीटों पर भाजपा के सांसद हैं, जिनके रिपीट किए जाने की संभावना कम बताई जा रही है। वहीं तीन सांसद इस्तीफा देकर विधायक बन चुके हैं।
 अंदरूनी सूत्रों की माने तो 11 में से 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है। 

पिछले चुनाव में भाजपा को 11 में से 9 सीटों पर जीत मिली थी, पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी वर्तमान सांसदों की टिकट काट दी थी। इस बार भी यही फॉर्मूला अपनाने की संभावना ज्यादा है। वहीं विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों और वर्तमान विधायकों को भी टिकट नहीं देने का निर्णय लिया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यश्व जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में राज्य के 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर एक दौर की बैठक हुई थी। इस बैठक में कमजोर सीटों की नए सिरे से रिपोर्ट भेजने और प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन नामों का पैनल भेजने का निर्देश दिया गया था। इस बैठक के बाद बुधवार 28 फरवरी को भाजपा मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। भाजपा सूत्रों का कहना है कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तय नामों पर ही अपनी सहमति देने का निर्णय सुनाया। 

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दिसंबर महीने से ही कवायद शुरू कर दी है। इसी दौरान भाजपा ने संभावित प्रत्याशियों के नामों और प्राप्त आवेदनों की जानकारी से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया था। इसके मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व ने ऐसे दावेदारों की रिपोर्ट तैयार करवाई, जिस पर गत 24 फरवरी को मंथन किया गया, फिर कुछ सीटों के लिए पढ़े-लिखे और प्रोफेशनल्स लोगों की भी जानकारी भी मंगवाई गई। कुल मिलाकर प्रदेश भाजपा ने चुनाव समिति की बैठक कर प्रत्याशी चयन को लेकर पूरा जिम्मा राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है।

Comments