CG के पूर्व विधायक पर चला अनुशासन का डंडा : न्याय यात्रा में जवानों से अभद्रता करना पड़ा भारी.. मिला नोटिस..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम ।  रायपुर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दोनों छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में चल रही है। न्याय यात्रा के दौरान वीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों से अभद्रता करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक प्रकाश नायक पर अनुशासन का डंडा चलाया है। पीसीसी ने सोशल मीडिया में सामने आई खबरों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी है। वहीं उनसे तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। 



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान 8 फरवरी को रायगढ़ जिले के रेंगारपाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक पर वीआईपी ड्यूटी कर रहे जवानों से अमर्यादित और अभद्र व्यवहार करने के आरोप हैं। सोशल मीडिया में आई खबरों को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक के रवैये को अनुशासहीनता के दायरे में माना है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के बाद संगठन के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने प्रकाश नायक को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। इधर सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पूर्व विधायक से भारी नाराज हैं। वहीं राष्ट्रीय नेता के कार्यक्रम में तैनात जवानों से इस तरह की अभद्रता को गंभीरता से लिया गया है। पार्टी के स्तर पर भी इसकी जमकर आलोचना की जा रही है।

Comments