CG में फिर चला बुलडोजर : हत्याकांड के आरोपी अयाज खान के अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई.. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पहले ही दिए थे संकेत..

साभार : सोशल मीडिया
छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । कवर्धा. 

अपराधियों की गुंडा गर्दी भाजपा की सरकार में नहीं चलेंगी.. इस लाइन को कवर्धा में हुई कार्रवाई से समझा जा सकता है। लालपुर निवासी साधराम यादव की हत्या के आरोपी अयाज खान के घर पर अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पहले ही संकेत दे दिए थे. बता दे कि हाल ही में लालपुर निवासी साधराम यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आज आरोपी अयाज खान के घर पर सुबह -सुबह बुलडोजर कार्रवाई चल रही है.


पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ कार्रवाई के लिए कवर्धा शहर के वार्ड क्रमांक 18 बीच-पारा स्थित अयाज खान के मकान में पहुंचे, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्याकांड का आरोपी अयाज खान आदतन अपराधी है जिसका 8 से 9 मामले में आरोपी है. अयाज खान ने अपने घर में अवैध निर्माण किया था.. जिसे प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई करके जमींदोज कर दिया गया. इस कार्यवाही में राजस्व नगर पालिका एवं पुलिस की टीम साथ लगी जिसकी उपस्थिति में कार्यवाही हुई.

Comments