सफर के लिए सामान की लिस्ट बनाने के आसान तरीके..

साभार : सोशल मीडिया
Travel Packing List in Hindi: किसी भी जगह की यात्रा पर निकलने से पहले सबसे जरूरी चीज होती है पैकिंग करना। पैकिंग करते वक्त हम अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा सामान रखना जरूरी है और कौन सा नहीं । छोटे सफर के लिए कितना सामान होना चाहिए?, लंबे सफर के लिए कितना सामान होना चाहिए? यह निर्णय ले पाना कई बार हमारे लिए मुश्किल का काम होता है। कई बार सफर पर पहुंचने के बाद पता चलता है कि कुछ छूट गया है। कई बार सामान ज्यादा होने की वजह से एयरपोर्ट वगैरा पर दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ज्यादा सामान होने की वजह से बैग्स खचाखच भर जाते हैं और एक जगह से दूसरी जगह जाने में सामान उतारने चढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यदि आप इन सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है। पैकिंग से संबंधित सारी समस्याओं का एक बहुत अच्छा समाधान है, सफर पर ले जाने वाले सामानों की एक सूची तैयार करना। इस लिस्ट की मदद से आपको पैकिंग से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होने वाली। आज हम अपनी इस आर्टिकल में आपको ट्रैवल पैकिंग लिस्ट और इससे संबंधित सारी चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो आइए बिना समय गवाएं इस आर्टिकल को पढ़ते हैं और ट्रैवल पैकिंग लिस्ट (travel ke liye jaruri saman) के बारे में जानते हैं।

सफर पर ले जाने वाले सामानों की सूची, जिसके माध्यम से पैकिंग करने में मदद मिलती है, उसे ही ट्रैवल पैकिंग लिस्ट कहते हैं। इस लिस्ट की मदद से आप ना तो कोई भी सामान भूलेंगे और अपनी जरूरत की सारी चीजों को सफर पर आसानी से ले जा सकेंगे। यह लिस्ट दो तरह की होती है, छोटे सफर के लिए और लंबे सफर के लिए सफर चाहे 2 दिन का हो, 3 दिन का हो या 7 दिन का या फिर 1 महीने का आपको सारी चीजें यात्रा में लगने वाले समय के हिसाब से ही रखनी होती हैं। छोटे सफर और लंबे सफर की पैकिंग लिस्ट कैसे तैयार करें आइए जानते हैं।

छोटे सफर के लिए पैकिंग

2 दिन, 3 दिन या 5 दिन के सफर के हिसाब से आप को कुछ बहुत जरूरी चीज अपने साथ जरूर ले जानी चाहिए। जैसे कि

* दो से 3 जोड़ी कपड़े। इनमें शर्ट टी शर्ट, पैंट इत्यादि हो सकते हैं।

* टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन आदि की किट।

* एसेंशियल में एक पतला टॉवल, एक छोटा नैपकिन या रुमाल।

* कोंब और मॉइस्चराइजर जैसी चीजें होनी चाहिए।

* सफर के लिए पानी की बोतल और कुछ स्नैक्स साथ रख लें।

* सेल फोन चार्जर और पावर बैंक जैसी चीजें ले जाना ना भूलें।

* इसके अलावा एक पतली सी चादर भी आप रख सकते हैं, जो आपको होटल या लॉज में काम आएगी यह ऑप्शनल है। यह सारा सामान आपके एक बैग में या फिर एक बड़ा बैग और एक छोटा से हैंडबैग मैं आसानी से आ सकता है।

लंबे सफर के लिए पैकिंग

यदि सफर 7 दिन, 15 दिन या 1 महीने का है तो आपको अपने साथ थोड़ा ज्यादा सामान ले जाना होगा, जिसमें बैग पर और किट जैसी चीजें साथ ले जानी होंगी।

* दो से तीन फुल स्लीव शर्ट, एक या दो हाफ स्लीव शर्ट, एक या दो पेंट, दो या तीन कैजुअल वेयर, दो या तीन ड्रेसेस इसके अलावा जैकेट, ब्लेजर और ठंडी जगह जाने के लिए स्वेटर बगैरह।

* एक पतली चादर और ब्लैंकेट, एक तकिया, एक टॉवल और नैपकिन।

* स्नेक्स और ड्राई फ्रूट्स, पानी की बोतल।

* सेल फोन चार्जर, पावर बैंक, हेडफोन

* स्लिपर, शूज, फ्लिप फ्लॉप

* मैगजीन और कॉमिक बुक

* एसेंशियल डॉक्युमेंट्स, टिकट, पासपोर्ट, वीजा इत्यादि।

सफर में ले जाने वाला सामान

लंबे सफर पर जाने के लिए ज्यादा सामान ले जाना होता है। यह ज्यादा सामान कम से कम बैग और सूटकेस में बन जाए इसके लिए आपको पैकिंग हेक्स पता होने बेहद जरूरी है।

* यहां एक लंबी सूची दी हुई है। आप अपने हिसाब से चीजों को अपने सफर के अकॉर्डिंग ले जा सकते हैं। नीचे दी गई सूची मेल और फीमेल दोनों के हिसाब से दी है। इसमें से कुछ चीजें हट भी सकती है और कुछ चीजें ऐड भी हो सकती हैं। जैसे:

कपड़े

* ड्रेसेस
* स्कर्ट्स
* स्लैक्स या पजामा
* लॉन्ग स्लीव्स शर्ट्स
* ब्लेजर
* स्वेटर
* पैंट इत्यादि।

कैजुअल वेयर एंड बेसिक

* T-shirts
* टैंक टॉप्स
* जीन्स
* कैंची

डॉक्यूमेंट

* पासपोर्ट
* Visa
* ड्राइविंग लाइसेंस
* Itinerary
* ट्रेवल कंफेरमशन
* ऑप्शनल डॉक्यूमेंट
* मेम्बरशिप कार्ड्स
* लैंग्वेज गाइड
* ट्रेवल डाक्यूमेंट्स की Copies
* क्रेडिट कार्ड्स की कॉपीज
* पासपोर्ट की कॉपी
* मेडिकल इन्शुरन्स कार्ड
* ट्रेवल इन्शुरन्स
* Int. Vaccination card

फंड

* पैसे/ cash
* वॉलेट
* क्रेडिट कार्ड्स
* एटीएम कार्ड्स
* पैकिंग एड्स
* बैग्स
* मनी बेल्ट
* सेअलबल प्लास्टिक बैग्स
* सूटकेस
* पर्स
* पैकिंग क्यूब्स
* पैकिंग फ़ोल्डर्स

इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स

* सेलफोन
* पोर्टेबल सेलफोन चार्जर
* PDA और चार्जर
* लैपटॉप और चार्जर
* कैमरा औऱ चार्जर
* मेमोरी कार्ड/ फ़िल्म
* अडॉप्टर और कंवर्टर्स
* छोटी फ़्लैश लाइट/ हैण्डलेम्प
Binoculars
* हेडफोन्स/ म्यूजिक प्लेयर 
* किंडल/ ipad

एंटरटेनमेंट

* Pleasure readings comics etc
* नॉवेल्स
* Another books (आपकी रुचि के अनुसार)
* Journals

फ़ूड आइटम्स

* स्नैक्स
* ड्राई फ्रूट्स
* डिब्बा बंद या पैक्ड खाद्य पदार्थ
* पानी की बोतल

ट्रैवल पैकिंग लिस्ट जरूरी क्यों है?

पैकिंग में लगने वाले समय को बचाने और कोई चीज ना भूलने के लिए पैकिंग लिस्ट बनाना बहुत जरूरी है। इस लिस्ट की मदद से आप ना तो कोई चीज भूलेंगे और ना ही किसी चीज की कमी होगी। इससे आपको चीजें याद रखने और अच्छी तरह से पैकिंग करने में काफी मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

ऊपर दिए हुए आर्टिकल में हमने सफर पर ले जाने वाले सारे सामानों की सूची और उसी संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश की है। इस सूची की मदद से आप बहुत ही जल्दी और आसानी से अपना सामान पैक कर पाएंगे और कोई भी जरूरी सामान ले  जाना नहीं भूलेंगे। यदि आप कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सामान रखना चाहते हैं तो कुछ छोटे-छोटे पैकिंग हैक्स को जरूर अपनाएं। जैसे कि कपड़े फोल्ड करके रखें, इलेक्ट्रॉनिक और टॉयलेट्री चीजों को प्लास्टिक बैग में रखें ताकि वह खराब ना हो टूटे ना और सुरक्षित रहे।

भारी भरकम जूते और किसी भी प्रकार के भारी सामान को ले जाने से बचे। आशा है आप को इस आर्टिकल से यात्रा सामान लिस्ट (Travel Packing List in Hindi) और उसी संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Source : Travel Feed

Comments