महतारी वंदन योजना : 2 दिन बाद महिलाओं के खाते में आएगी राशि.. जानें, आपको मिलेगा या नहीं योजना का लाभ ..

 छत्तीसगढ़ टाइम्स डाॅट काॅम । रायपुर

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार महतारी वंदन योजना के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी करने जा रही है। योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च के बजाय अब 7 मार्च को सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से राशि अंतरित की जाएगी। इस योजना में पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए यानी हर साल 12 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी गई है।


बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त के रूप में 1000 रुपए की सहायता राशि अंतरित करेंगे। माना जा रहा है कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं .. ऐसे चलेगा पता.. 

महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन के तहत पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद यह अंतिम सूची जारी की गई है। महिला व बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों के लिए पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। पोर्टल में हितग्राही संबंधित नगरीय निकाय या ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रवार अपने आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Comments