छात्र संघ चुनाव : कॉलेजों में चुनाव की तैयारी शुरू.. एनएसयूआई-एबीवीपी के साथ आप पार्टी के यूथ विंग भी मैदान में..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां राजस्थान में प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से छात्रसंघ चुनाव की मंजूरी मिलने के बाद और भी तेज हो गई है। सब चीज ठीक रहा तो इस बार एनएसयूआई, एबीवीपी के साथ-साथ आप पार्टी की यूथ विंग छात्र राजनीति में अपनी टीम मजबूत करते दिखेगी। बता दें कि हाल ही में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पत्रकारों से बातचीत के दौरान छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी सहमति जता चुके हैं। वही कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्य राजस्थान में प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी छात्रसंघ चुनाव को जल्द हरी झंडी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न छात्र संगठनों के नेता व कार्यकर्ता कॉलेजों में अपनी टीम तैयार करने में जुट गए है।

कॉलेजों में छात्र संगठन सक्रिय, बना रहे हैं सदस्य

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व आप पार्टी यूथ विंग समय समेत विभिन्न छात्र संगठन अभी से कॉलेजों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में कई साल तक छात्रसंघ चुनाव बंद थे। लेकिन 2014 में कॉलेज व विश्वविद्यालयों के छात्रसंघों के गठन के लिए प्रत्यक्ष चुनाव का नियम बना था। यह नियम 3 साल के लिए था, यानी 2014 से 2016 तक चुनाव वोटिंग से हुए। उसके बाद पिछले 5 साल से प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव पर बैन लगा हुआ है।

Comments