दैवेभो कर्मियों की हड़ताल : नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के दैनिक वेतन भोगी 1 अगस्त से जाएंगे हड़ताल पर.. जाने अपडेट..

छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । रायपुर 

छत्तीसगढ़ में हिंदी में विभिन्न कर्मचारी संगठन हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने भी एक अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नियमितीकरण की मांग रखी है। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष मिलाप चंद यादव ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान अपने जनघोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। करने का वादा किया था। चार साल बीत जाने के बाद अब वेतन वृद्धि की घोषणा की गई है। सरकार ने जो वादा किया है, उसे निभाए। 


उन्होंने कहा कि लगातार चार साल से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण की मांग करता रहा है, लेकिन झूठा आश्वासन ही मिला। संगठन ने कहा है कि अगर सरकार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा पूरा नहीं करती है तो एक अगस्त से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल करेंगे। एक अगस्त से सात अगस्त तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपने जिला मुख्यालयों में आंदोलन करेंगे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 8 अगस्त से नवा रायपुर के तूता में प्रदेशव्यापी धरना, प्रदर्शन होगा। श्री यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की हड़ताल नियमितीकरण के बाद ही समाप्त होगी। जरूरत पड़ी तो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।

Comments