छत्तीसगढ़ टाइम्स डॉट कॉम । बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । मिले अपडेट के अनुसार बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। विक्रम मंडावी की गाड़ी के ठीक पीछे जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की गाड़ी चल रही थी जिसमें गोली लगी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया जब वे गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा से वापस लौट रहे थे। ग्राम पदेड़ा के नजदीक घात लगाए बैठे नक्सलियों ने काफिले पर गोलीबारी की। मौके से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल काफिले में शामिल सभी पार्टी पदाधिकारी व जन सामान्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Comments