बिलासपुर ।
प्रदेश की खराब सड़कों के मामले में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सड़कों के ठीक किनारे चल रहे ढाबे हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि शासन क्या कर रहा है, हर काम कोर्ट नहीं करेगा। शासन की ओर से बताया गया कि जिन दो प्रमुख सड़कों पर काम चल रहा है, उनमें से एक का काम मार्च और दूसरी सड़क का काम अप्रैल माह तक पूरा हो जायेगा। सुनवाई के दौरान जब नेशनल हाइवे अथारिटी समेत अन्य संबंधित विभागों की ओर से सड़क पर करीब बने हुए ढाबों और उनके कारण ट्रकों आदि के खड़े रहने की बात कही गई तो कोर्ट ने बेहद नाराजगी जताई। चीफ जस्टिस ने कहा कि आप क्या कर रहे हैं। क्या हर काम अब कोर्ट ही करेगा। उन्होंने शासन को निर्देशित किया कि ट्रैफिक में बाधा बनने वाले सभी ढाबों को सड़क किनारे से हटाया जाये।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में इन रेफरेंस रोड ऑफ छत्तीसगढ़ के मामले में हाईकोर्ट के स्व संज्ञान के साथ ही अभी चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में सुनवाई चल रही है। पूर्व में हुई सुनवाई में कोर्ट ने रायपुर के धनेली से सड्डू, जोरा तक जाने वाली सड़क के कार्य को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि 6 महीने से ज्यादा समय हो गया, कितना समय लग रहा है सड़क को बनवाने में? साथ ही कोर्ट ने सेंदरी बाइपास के काम को लेकर भी नेशनल हाइवे प्रबंधन सहित अन्य को शपथपत्र में जवाब देने के निर्देश दिए थे। अगली सुनवाई आज 10 फरवरी को रखी गई थी। सोमवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में शासन की ओर से बताया गया कि रायपुर के धनेली से सड्डू, जोरा तक जाने वाली सड़क पर तेजी से काम चल रहा है। अप्रैल 25 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार एक अन्य सड़क धनेली से सड्डू पर भी निर्माण किया जा रहा है, जो मार्च अंत तक पूरा कर लिया जायेगा।
हाईकोर्ट के चेतावनी : सड़क किनारे के ढाबे हटाएं, हर काम कोर्ट नहीं करेगा..

Comments